Question:

When we will get truly Democracy?

by  |  earlier

0 LIKES UnLike

ये केसा लोकतंत्र है,आती हमको शर्म है ,

जनता चुनती मगर कहा चुन पाती है ,

वही मिट्टी वही ककर ,हीरा कहा चुन पाती है ,

बात करे गाँधी ,लोकनायक की ,राह वोह नही चलते है ,

मोका आने पर ,सबकुछ छोड़ ,कुर्शी पाने को लपकते है .

ये केसा लोकतंत्र है ,आती हमको शर्म है ,

उन्पद को छोड़ो ,पढ़े -लिखे भी कहा समज पाए है ,

जात -पात ,धर्म ,स्वार्थ में बटे ,इनको कहा समज पाए है ,

चेहरे बदलते है ,वेश बदलते है ,मगर चाल वही चलते है ,

समज -समज कर भी हम ,इनको कहा बदलते है ,

ये केसा .........................

लाभ का पद हो या हो ख़ुद के भत्तो का बिल ,

कर देते है शनों में पास उसे ,सभी आपस में मिल !!!

महिला आरक्षण हो या हो सूचना का अधिकार का बिल ,

अपनी -अपनी सभी चलते है ,रह जाता है बस पास होने से बिल ,

बाहर दिखे सभी अलग -अलग ,अंडर एक -मत हो जाते है ,

केसे बदलते है इनके चेहरे ,असली सुरत हम देख न पते है i.

ये केसा लोकतंत्र है ................

पहले से है बटे हुए ,ये महापुरुष और बाट ते जाते है,

शिक्षा -रोजगार पर है अधिकार सभी का,आरक्षण ये करवाते है,

रिश्ता करो रोटी -बेटी का ,फिर जात -पात मिट जाएगी ,

ऐसा करो पहले अपने घर से तुम ,ये सच्ची करनी कह्लालेगी ,

ख़ुद रहे राजा जेसे ,रिश्ता करे रजवाडो में ,

अपनी पर आन पड़े तो ,फिकवा दे ये इन्हे पिच्वारो में.

ये केसा .......................................

प्रकर्ति ने दी है व्यवस्था ,हम सभी को एकसार किया ,

दिए दो -दो हाथ -पाव ,आख कान और एक दिल ,खून सभी का लाल किया ,

ठगने को भोले लोगो को ,हिंदू -मुस्लिम -सिख - इशाई में बात दिया ,

बाटते बाटते और कितना बटेगे हम ,क्या हमने कभी इस पर गोंर किया ,

राजा -रानी हो गए व्होह ,हमने एक -दूजे को मार दिया .

ये केसा ............................

अदला -बदली करते है कुर्शी की ,

न आचार है न विचार है ,गुलामी है बस कुर्शी की ,

आज है मेरी कल तेरी हो जाएगी ,परसों फिर मेरी हो जाएगी ,

जनता देती रहेगी सिर्फ़ वोट ,जीत तो बस तेरी -मेरी ही होगी

लोकतंत्र है अधिकार तुमारा ,अब इन कुटिलो को कब समजा ओगे ,

सही चुनो ,चुनकर न भूल झाओ ,नही तो बहुत पछताओगे .

ये केसा ..............

न जाने कब वो दिन आएगा ,

उन्प्ध ही नही पढ़ा -लिखा भी समजदार हो जाएगा ,

नही चलेगा जात -पात और धर्म का खोखला नारा ,

हर कुटिल चेहरा बेनकाब होकर ,कचरे का पात्र हा जाएगा ,

न मिलेगी कुर्शी जोड़ -तोड़ और वंशावली से ,हखदार ही हख पायेगा ,

जनता जाग उठेगी जब ,तभी ,एक सच्चा लोकतंत्र बन पायेगा .

-Sudan

 Tags:

   Report

7 ANSWERS


  1. In a country like India were illiteracy, caste system, discrimination against women & girl child, luring people to vote by giving cash & booth capturing happens democracy will always remain a myth.


  2. we will get truly democracy one day but it will take more 50 years. Because we are living behind 50 to 100 years from true democratic countries and developed countries. The only way to get the true democracy is to delete corrupt ministers, start with upper herarchy and come down to below. Ministers are real hinderance for our true democracy. we were under control of britshers for 200 years now we are under control of corrupt ministers, who are eating our country as termite. It's time for the youth to step forward and aloud voice against such ministers. Please reply soon about my reply.

  3. Wow that was so deep...

    But to answer your question

    Die Waffen -- legt an!

  4. Not in near future. Thanks for good poetry highlighting the reality.

  5. When the 'Hypocrites' stop their 'play' in the society!

  6. Perhaps on a smaller level...

  7. That is Greek and Latin for us.

Question Stats

Latest activity: earlier.
This question has 7 answers.

BECOME A GUIDE

Share your knowledge and help people by answering questions.
Unanswered Questions